लेखनी प्रतियोगिता -21-Dec-2021 शिखर
शिखर पर पहुंचना मुझे तुम्हारे ही साथ हैं,
क्या गम ज़माने में जब हाथों में तेरा हाथ हैं,
इतिहास बना जाएगी नया मोहब्बत हमारी,
आज की कितनी हसीन हमारी मुलाकात हैं |
जिंदगी के सफर में बस तुम साथ मेरे चलो,
प्यार की राहों में यहाँ फूलों को बिछाते चलो |
कांटे सभी चुन लेंगे हम भी तुम्हारी राहों से,
तुम अपने कदम जहां में यो ही बढ़ाते चलो |
फूल और मिट्टी की खुशबू जब मिल जाएगी,
दोनों में कोई अंतर दुनिया कर नहीं पाएगी |
प्यार कर लो हमें तुम इस कदर मेरे हमसफ़र,
डगर ही नहीं मंजिल भी तेरे साथ मिल जाएगी |
हमसफर बन कर रहना तुम मेरे हरदम पास ,
सांसो में हवा के जैसे घुलने का हो एहसास |
जब जब तुम से होती हैं हमारी ये मुलाकात,
तुम शामिल हो जाते हो जिंदगी में बनकर खास |
जिंदगी का सफर यूँ ही हमें तय करते जाना,
सांसो को हमारी तुम बस यूँ ही समझाते जाना |
शिखरों को छू जाए मोहब्बत ये हमारी सनम ,
धड़कनों को हमारी अपनी धड़कनों से बहलाते जाना ||
प्रतियोगिता हेतु
शिख
Shrishti pandey
22-Dec-2021 07:59 AM
Nice
Reply
Abhinav ji
21-Dec-2021 11:55 PM
Nice one
Reply
Raghuveer Sharma
21-Dec-2021 11:29 PM
bahut khub👌
Reply